गाजीपुर-गुरु और गुरुआई ने छात्रवृत्ति और एमडीएम का डकारे लाखों रुपए

गाजीपुर-वाराणसी मंडल के बेसिक विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति व मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत लाखों का गबन किया है। इसमें 32 छात्रों की जगह 103 छात्र संख्या की 80 प्रतिशत उपस्थिति दिखाकर नगर क्षेत्र के दो प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र ने मिली भगत कर चार लाख 35 हजार रुपये उतार लिए। इस मामले में बीते आठ मार्च से 28 मार्च तक इन्हें साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।मगर तीन बार अवसर देने के बाद भी उनके द्वारा आदेश की अवहेलना जानबूझ कर किया गया है। उन्होंने चेताया कि अगर वे नगर शिक्षाधिकारी एवं बीएसए की आख्या व साक्ष्यों के साथ कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो गबन का आरोप सिद्ध मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में जब वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है। -मेरे कार्यकाल का यह मामला नहीं है

Leave a Reply