गाजीपुर- गुरूआईन तो बडी कला कलाकार निकलीं

गाजीपुर शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर लगातार तीन वर्षों तक वेतन के रूप में मोटी रकम हर मांह लेने वाली चार शिक्षिकाओं को अंततः नौकरी से हाथ धोने के साथ-साथ बेतन की रिकवरी के आदेश से भी दो-चार होना पड़ेगा। वर्ष 2016 में रिंकू सिंह, किरण यादव , कुमारी अनिता यादव, कुमारी रीना यादव ने फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर लिया। जब शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच हुई तो जांच में इनके टीईटी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए ।इस आधार पर गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन चारों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी नें बताया कि इनसे बेतन के रिकवरी की कार्यवाही भी किया जायेगा। इन बर्खास्त शिक्षिकाओं में दो जखनियां और दो मरदह विकास खण्ड में कार्यरत थी।

Leave a Reply