ग़ाज़ीपुर।बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता इस समय लगातार अपने आफिस से निकल कर परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे है। उनके इस औचक निरीक्षण के दौरान कहीं न कहीं कोई लापरवाह शिक्षक मिल ही जारहा है और बेसिक शिक्षा अधिकारी की कलम उसे दंडित करने का मौका मिलते ही रेल दे रही है।इसी क्रम मे ड्यूटी में लापरवाही बरतने और विद्यालय बंद कर गायब मिले दो प्रधानाध्यापकों व एक सहायक अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार ने निलंबित कर दिया। वहीं एक सहायक अध्यापक का वेतन रोक दिया। साथ ही नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बुधवार को मरदह शिक्षाक्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकले थे। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर ताला लटकता हुआ मिला। भवन पर विद्यालय का नाम भी नहीं लिखा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यहां की प्रधानाध्यापक सुमन सिंह कभी कभार आती हैं। सहायक अध्यापक उमेश कुमार आए थे और कुछ ही देर बाद ही ताला बंद कर चलते बने। यह प्रतिदिन की कहानी है। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया। इससे पहले वह प्राथमिक विद्यालय देऊपुर पहुंचे थे। यहां के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी नदारद मिले। पता चला कि वह कभी-कभी विद्यालय आते है। सहायक अध्यापक पंकज कुमार आये थे लेकिन वह भी हस्ताक्षर बना कर चले गये।इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए सहायक अध्यापक पंकज कुमार का बेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.