गाजीपुर- गुरूपूर्णिमा के अवसर पर जयघोष पुस्तक का डा०मानधाता राय नें किया लोकार्पण

747

गाजीपुर-करण्डा थानाक्षेत्र के सोनहरियां ग्राम में स्थित श्री लखेश्वर ब्रम्ह आश्रम के प्रांगण में गुरूपूर्णिमा का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर सुबह 4:30 से रात्रि के 8:0 बजे तक कीर्तन भजन, एकाग्र योग, ज्ञान साधना ,व्याख्यान संका समाधान, जादू कला, लीला नृत्य, शास्त्री नृत्य, धर्म प्रसंग ,भजन संध्या, लोक गीत, लोक नृत्य , आरती आदि का सजीव कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर श्री युश जी महाराज के हजारों भक्तों ने उनका चरण वंदन किया तथा गुरू के चरणों में यथा संभव दान किया।
इस अवसर पर भक्तों ने बृहद भंङारे का आयोजन किया।जिसमें हजारों लोंगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री युश जी महाराज द्वारा रचित जयघोष पुस्तक का लोकार्पण हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि श्री मानधाता राय रहे।लोकार्पण समारोह में श्री लालसाहब ,उमेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी राघव शर्मा ,श्री भोला यादव जनता राज पार्टी, श्री चंचल खरवार ,रणजीत त्रिपाठी, बृजनाथ यादव, संजय यादव ,विनोद यादव, ऋतुराज, डा.आर.के राय, श्री नगेन्द्र यादव, विनोद सिंह चंदौली ,रामजी दूबे, देवेन्द्र सिंह ,अतीश यादव, विरेन्द्र सिंह आदि ने सक्रिय रूप से भागीदारी किय।
कार्यक्रम का संचालन प्रिंस दूबे तथा विनोद बेदर्दी ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries