गाजीपुर-गेहूं काटने जा रहा किसान, ट्रेन से कटकर मरा
गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के धामपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय गेहूं की कटाई करने जा रहे किसान सुग्रीव बिंदु आयु 55 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गयी।दुर्घटना की सुचना पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव का पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर निवासी सुग्रीव मंगलवार को अपराहन 3:00 बजे रेलवे ट्रैक के दुशरी तरफ स्थित अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहे थे ।वह रेलवे का प्रथम ट्रैक पर दूसरा ट्रैक पार करते समय अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े और उसी दौरान वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही ट्रेन की जद में आ गए। ट्रेन से कटकर सुग्रीव बिंदकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 2 पुत्र व तीन पुत्रियां हैं पत्नी कैलाशी देवी का रो रो कर बुरा हाल है.