गाजीपुर-गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जारहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा अपने हमराही पुलिस कर्मचारियों के साथ दिनांक 6 अप्रैल 2021 को शाम 7:00 बजे के करीब थाना दुल्लापुर के गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित अभियुक्त जयहिंद यादव उर्फ आदित्य पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम अलीपुर मदर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को चौजा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।अभियुक्त के ऊपर शादियाबाद ,भुड़कुड़ा, बहरियाबाद,दुल्लहपुर थानों मे कुल 9 मुकदमा पंजीकृत हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा अनुराग कुमार, उपनिरीक्षक नागेंद्र उपाध्याय ,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव ,हेड कांस्टेबल अखंड प्रताप आजाद, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल राहुल मिश्रा ,कांस्टेबल बलबीर सिंह व कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे।

Leave a Reply