गाजीपुर: गैंग बनाकर चोरी करने के आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर 19.03.2025: अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.03.2025 को उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना कि ग्राम होलीपुर, सेहमलपुर स्थित अर्धनिर्मित फायरब्रिग्रेड परिसर में दो लोग काफी देर से रूके हुये है जिनके पास अवैध तमन्चे व कारतूस है तथा किसी लूट की घटना को अन्जाम देने की फिराक में है तथा उसकी योजना बना रहे है इस सूचना पर उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव व उ0नि0 श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम होलीपुर, सेहमलपुर स्थित अर्धनिर्मित फायरब्रिग्रेड परिसर से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से दो अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा लंका थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से चोरी की गयी एक अदद हीरो होण्डा मोटरसाइकिल बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 81/25 धारा 313, 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1 .कन्हैया लाल यादव पुत्र राम अधार यादव निवासी ग्राम पियरी महमूदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2. राज दीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम तरांव थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष
बरामदगीः-
1. 02 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
2. चोरी की 01 अदद हीरो होण्डा मोटरसाइकिल नं. UP61E2145 व चेसिस नंबर 05B16C30050
अपराधिक इतिहासः-
कन्हैया लाल यादव पुत्र राम अधार यादव निवासी ग्राम पियरी महमूदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
1 . मु0अ0स0 155/21 धारा 294/323/504 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
2. मु0अ0स0 183/21 धारा 147/352/427/506 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
3 . मु0अ0स0 185/21 धारा 147/323/352/427/452/504/506 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
4 . मु0अ0स0 81/25 धारा 313, 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
5 . मु0अ0स0 184/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली गाजीपुर
राज दीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम तरांव थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष
1 . मु0अ0स0 243/19 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
2 . मु0अ0स0 355/2021 धारा 147/323/504/506 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
3 . मु0अ0स0 133/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4 . मु0अ0स0 131/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
5 . मु0अ0स0 16/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामपुर मांझा गाजीपुर
6 . मु0अ0स0 81/25 धारा 313, 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
7 . मु0अ0स0 184/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 . उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव मय टीम थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।
2 . उ0नि0 श्री मनोज कुमार पाण्डेय थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ।