गाजीपुर-गैरजनपद का शातिर अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-जनपद पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 2 अप्रैल 2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना बिरनो कृष्ण कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने सहकर्मियों सहित क्षेत्र मे मौजूद थे।उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डाडीखुर्द मोड़ के पास एक शातिर अपराधी नीरज सोनकर उर्फ लिटिल सोनकर पुत्र विनोद सोनकर निवासी ग्राम दिलकुशा ( आशिक) थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या एक नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ मौजूद है।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी समय 4:45 पर मौके पर पहुंचे और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त की जमा तलाशी में उसके पास से एक नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या-60/ 2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय को भेज दिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्र शंकर मिश्र, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार थाना बिरनो जनपद गाजीपुर शामिल थे।