गाजीपुर-गैरहाजिर मिले शिक्षक व शिक्षामित्र, बेसिक ने बेतन रोका

419

गाजीपुर-आज दिनांक 14-07-2023 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्री हेमन्त राव के निर्देशन में जनपद गाजीपुर के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा विभिन्न विकास खंडो के कुल 55 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उक्त निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र ज़मानिया के प्रा०वि०हसुहारी एवं उ०प्रा०वि० हसुहारी अपराहन 01:20 PM पर बंद पाया गया ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया। शिक्षा क्षेत्र बिरनो में कंपोजिट विद्यालय तुर्कवलिया पर कार्यरत अजय सिंह(प्र०अ०) एवं कुसुम यादव(स०अ०) बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए,शिक्षा क्षेत्र सदर के प्रा०वि०बयेपुर देवकली पर कार्यरत आलोक यादव(शि०मि०) बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए,शिक्षा क्षेत्र भदौरा के प्रा०वि० कारोबीर पर कार्यरत उमेश राय (शि०मि०),राबिया (शि०मि०),संजीदा(शि०मि०),एवं कंपोजिट वि० बारा पर कार्यरत रोहित विश्वकर्मा(स०अ०) बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए |उक्त निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध काराने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि शैक्षिक गुणवत्ता,मध्यान भोजन की गुणवत्ता,परिसर में साफ़-सफाई ,निपुण लक्ष्य की प्राप्ति,अध्यापकों की समय से विद्यालय में उपस्थिति आदि बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुए यह भी कहा गया की यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries