ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – गैर इरादतन हत्या का आरोपी गिरफतार

गाजीपुर -थाना कोतवाली, गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149, 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित मे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उ0नि0 राजकुमार शुक्ल व का0 धर्मेन्द्र कुमार, द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149, 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित घटना जिसमे राजकिशोर बिन्द की मृत्यु हो गयी है । उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राहुल बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष निवासी परमेठ बिन्द का पुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को दिनांक 16.08.2024 को यूनियन बैंक के पास से समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण पूछताछ — पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम लोगो से दिनांक 13.05.2024 को शाम लगभग 8.30 बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालो से दुकान के सामान खरिदने के पैसे लेनदेन व बोली ठिठोली की बात को लेकर झगडा हुआ । जिसमे हम लोगो द्वारा उन लोगो को लाठी डण्डा व कुल्हाडी से मारा गया तो वे लोग घायल हो गये । हमलोग वहा से भाग गये । बाद मे हम लोगो को मालूम हुआ कि राजकिशोर बिन्द की मृत्यु हो गयी है । इसी डर से हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहे थे ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-
01.राहुल बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष निवासी परमेठ बिन्द का पुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
अभियुक्त राहुल बिन्द का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149,304,323,325,504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
02.मु0अ0सं0 294/2020 धारा 323,504,506 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
01.प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय , थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
02.उ0नि0 राजकुमार शुक्ल, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
03.का0 धर्मेन्द्र कुमार , थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।