गाजीपुर-गैर प्रान्त के क्यूरोटाइन लोगों से मिले जिलाधिकारी

ग़ाज़ीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू पूरे देश में लॉक डाउन का कडाई से प्रशासन अनुपालन करा रहा है। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने आज शनिवार को पं0 मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज सिकड़ी गाजीपुर में गैर प्रान्तो से आये व्यक्तियों को जिन्हे क्यूरोटाइन किया गया है। उन लोगो से मुलाकात कर उन्हे मास्क तथा बिस्किट, टॉफी आदि वितरण किया। उन्होने क्यूरोटाइन किये गये व्यक्तियो से कहा कि उन्हे चिकित्सकीय जॉच एवं 14 दिनो तक निगरानी में रखने के बाद स्वस्थ्य रहने पर ही उन्हे घर भेजा जायेगा। यह छुआछूत की बीमारी है । यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी। साफ-सफाई रखे। सोशल डिस्टेन्स का प्रत्येक दशा में पालन करे।