गाजीपुर-गोमांस के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान दिनांक 01.10.2024 को ग्राम चौकिया से मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. परवेज उर्फ बब्बल पुत्र स्व0 सलीम कुरैशी निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व अभियुक्ता 2. शबनम पत्नी परवेज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को समय 15.45 बजे गिरफ्तार किया गया एवंम् इनके पास से कुल 63.00 किग्रा गोमांस, 02 अदद लोहे की बांकी, 04 अदद लोहे का चाकू, 01 अदद लोहे की कुल्हाड़ी, 02 अदद गोमांस काटने का लकड़ी का गुटका(ठीहा) बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 493/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछः – साहब हम लोगों से बहुत बड़ी गलती हो गयी । हम लोग चोरी छिपे रात बिरात समय देखकर गाय बछड़ों को ले आकर रात में ही काट कर उनके मलवे को बोरी में भर कर पास के ही तालाब में ले जाकर फेंक देते हैं जिससे आस पास के लोग भी नहीं जान पाते हैं और केवल गोमांस को चोरी छिपे ही बेचते हैं। इस गोमांस को बेचने के लिये छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें तौल कर बेचते हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम पता
- परवेज उर्फ बब्बल पुत्र स्व0 सलीम कुरैशी निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
- शबनम पत्नी परवेज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त परवेज उर्फ बब्बल उपरोक्त
- मु0अ0सं0 493/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 605/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 443/2018 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास – अभियुक्ता शबनम उपरोक्त - मु0अ0सं0 493/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
बरामदगी – - 63.00 किग्रा गोमांस,
- 02 अदद लोहे की बांकी,
- 04 अदद लोहे का चाकू,
- 01 अदद लोहे की कुल्हाड़ी,
- 02 अदद गोमांस काटने का लकड़ी का गुटका (ठीहा)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- - प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- उ0नि0 अगम दास , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- उ0नि0 अभिराज सरोज , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- का0 धीरज गुप्ता, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- का0 रंजीत कुमार , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- का0 मनोज कुमार वर्मा , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
- म0का0 सुषमा साहू, थाना कोतवाली गाजीपुर ।