ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: गोलियों की टड़टडाहट से थर्राया अमहट चट्टी

गाजीपुर:बरेसर थाना क्षेत्र के अमहट चटटी पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे के करीब बलिया जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के बेसवान गांव निवासी फल बिक्रेता शोभनाथ मलाह की दुकान पर 6की सख्या मे हमलावर पहुचे तथा किसी झगड़े की मुखविरी करने का आरोप लगाकर दुकान पर रखे फल को तहस नहस कर दिये।तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कई राउण्ड हवाई फायरिंग करते हुए बाईक से फरार हो गये।पिड़िता ने इस बात की सुचना बरेसर पुलिस को दिया।बरेसर पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर मामले की तहकीकात मे जुट गयी।तथा पिड़िता से घटना के बारे मे जानकारी ली।पिड़ित शोभनाथ मलाह ने तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।इस सम्बंध मे एस ओ बरेसर आजाद पाण्डेय से पुछने पर उन्होने ने बताया की तहरीर मिल गयी है।अपराधियों के खिलाफ दविस जारी है।जल्द ही अपराधी पकड़ लिये जायेगे।घटना स्थल पर सी ओ मुहम्मदाबाद तथा सभी सर्किल के थानो की पुलिस पहुच चुकी है।खबर लिखे जाने तक कोई भी अपराधी अभी गिरफ्तार नही हुआ था।