गाजीपुर-गोलीकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव में शनिवार की शाम को शनि गौतम को गोली मारकर घायल करने के प्रकरण में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही बिरेन्द्र राम की तहरीर पर दो अज्ञात सहित कंसहरी निवासी कुल 11लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इनमें से पांच लोग वर्तमान समय में जिला जेल में बंद है।सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि वीरेंद्र राम की तहरीर पर शेषनाथ राय ,अजय राय, श्री कृष्ण उर्फ पिंटू राय, ललिता राय सहित जिला जेल में बंद संजय राय उर्फ मुन्ना राय , अमित राय, अरविंद राय उर्फ गोलू राय, गोविंद राय , लवकुश उर्फ मयंक राय सहित दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, 120 बी सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि कंसहरी गांव से श्री कृष्ण उर्फ पिंटू राय, शेषनाथ राय, अजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।घटना के बाद से ही तनावपूर्ण स्थिति के कारण कचहरी गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।दस माह पूर्व पडी थी विवाद की नीव 10 माह पूर्व मार्च माह में गोली लगने से घायल शनि गौतम के छोटे भाई राणा प्रताप गौतम पर संजय राय उर्फ मुन्ना राय के पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में संजय सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के बाद से ही सभी पांचों आरोपी जेल में बंद है। संजय राय के पक्ष द्वारा तब गोली लगने से घायल सन्नी गौतम उसके छोटे भाई राणा प्रताप गौतम सहित मरदह थाना के मुस्तफाबाद गांव निवासी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपने परिवार की एक लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।