गाजीपुर- गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल
गाजीपुर -दिनांक 24.09.2024 को सुबह 07.15 बजे ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर में सुबह गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना स्थानीय से पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँचकर घायल व्यक्ति अजीत यादव उर्फ गोलू पुत्र स्व0 हीरा यादव निवासी ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को पुलिस फोर्स के द्वारा तत्काल सी0एच0सी0 सैदपुर दवा उपचार हेतु लाया गया । घायल व्यक्ति के बेहतर इलाज हेतु सी०एच०सी० के चिकित्सक द्वारा बी0एच0यू0 ट्राँमा सेंन्टर वाराणसी पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया । जहाँ पर दवा इलाज के बाद व्यक्ति की हालत पहले से काफी अच्छी है । उक्त घटना के संबंध में घायल व्यक्ति के माता द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर जगह-जगह दबिश दिया जा रहा है। । घटना में शामिल अभियुक्तगण की जल्दी ही गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी । मौके पर शांन्ति व्यवस्था कायम हैं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।