गाजीपुर – ग्रामीण सफाई कर्मीयों के संगठन में खटपट
गाजीपुर -जनपद के समस्त क्रांतिकारी साथियों को बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि 12 मार्च 2024 को निदेशालय पंचायती राज विभाग लखनऊ में सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव हारने के बावजूद भी फर्जी प्रदेश अध्यक्ष बन रहे क्रांति सिंह को निदेशालय पंचायती राज विभाग गाजीपुर द्वारा आज दिनांक 20.08.2024 को स्पष्ट रूप से नकार दिया गया है और उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई मा. बसंत लाल गौतम, प्रदेश महामंत्री बड़े भाई मा. रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाई कृष्ण कुमार एवं प्रदेश संप्रेक्षक भाई अयोध्या प्रसाद यादव को वार्ता के लिए आमंत्रित कर आज प्रदेश के लगभग एक लाख आठ हजार सफाई कर्मचारी साथियों की समस्यायों को अपर निदेशक पंचायती राज विभाग लखनऊ आदरणीय राजकुमार सर द्वारा सुना गया है । जनपद गाजीपुर में भी फर्जी पदाधिकारी बनने वाले लोगों को आप सभी प्रिय साथियों द्वारा नकारा जा चुका है। शीघ्र ही जनपद गाजीपुर में समस्त ब्लॉकों का चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर जनपद गाजीपुर के संगठन को धारदार बनाया जायेगा।
आप सबके संघर्षों का साथी रोशन लाल, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाज़ीपुर।रोशन लाल के फेसबुक वाल से