अन्य खबरें

गाजीपुर-घर से घाट तक छठ पूजा की तैयारी शुरु


गाजीपुर- आगामी छठ पूजन के लिए व्रती महिलाओं सहित सेवा समितियों ने पूजन की तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण काल में बीते सभी त्योहार प्रभावित हुए है इसी क्रम में आगामी छठ पूजा को लेकर महिलाओं सहित उनके परिजन काफी सशंकित थे। बिहार चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा माताओं को छठ पूजन करने को आश्वस्त करने के बाद जिला प्रशासन की तैयारियों को देखकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। छठ पूजा से जुड़े सेवा समिति के लोग गंगा गोमती गांगी एकौझी नदियों सहित तालाब पोखरों की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था की तैयारी में जुड़ गये है। व्रती महिलाएं और उनके परिजन बांस काटने दउरी सूप बनवाने से लेकर घाटों का चयन और पूजन व्यवस्था में अभी से लग गये है।व्रती महिलाओं का कहना है कि यदि नदी पोखरा जलाशयों पर पूजा की सुविधा नही मिली तो घर के दरवाजे और छतों पर बड़े बर्तनों में गंगाजल डालकर पूजन किया जाएगा। महामारी से बचाव करते हुए पूरे श्रद्धा विश्वास के साथ छठ मइया का पूजन होगा। संक्रमण से बचाव के प्रति सबकों सजग और जागरूक करते हुए छठ पूजा किया जाएगा। हर व्रती महिलाएं और उनके परिजन एक दूसरे से शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए पूजन सम्पन्न करेंगे। स्वच्छता और सुद्धता का प्रतीक त्योहार छठ पूजन में कोविड महामारी के सभी बचाव किये जायेंगे। बच्चों और बृद्ध, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था कर उनसे दूध का अर्ध दिलाया जाएगा।

Leave a Reply