गाजीपुर-घोसी सांसद अतुल राय का जमानियां प्रेम का मतलब

गाजीपुर-बसपा से घोसी सांसद अतुल राय के सौजन्य से विधानसभा जमानियां के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण तहसील के स्टेशन ,अहीरौली, बजरंग कालोनी, प्रशांत कालोनी, हरिजन बस्ती में जारी रहा। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के साथ- साथ मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण घोसी के सांसद अतुल राय के सौजन्य से किया गया। अतुल राय घोसी से लोकसभा सांसद है। वहां जरूरतमंदों की हर संभव मदद का मोर्चा उनके प्रतिनिधि गोपाल राय पिछले 33 दिनों से अनवरत बखूबी संभाले हुए है। एक परिवार के खाद्य सामग्री के पैकेट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 500 ग्राम दाल, सरसो तेल की बोटल, मसाला, नमक का पैकेट एंव साबुन व मास्क है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा पूरे घोसी लोकसभा के अलावा गृह जनपद गाजीपुर में जरूरतमंदों की हर संभव मदद के साथ साथ खाद्य सामग्री हम वितरित करते रहेंगे। वितरण करने वालो में विनित राय, सरफराज अंसारी, राहुल वर्मा, मनीष यादव, विशाल पासवान, बंटी सिंह, मुकेश सिंह व नितेश राय थे। वैसे राजनैतिक अनुमान लगाने वाले पंडितों के अनुसार भले ही अतुल राय घोसी से बसपा के टिकट पर लोकसभा सदस्य हो गये है लेकिन उनकी नजर आज भी अपने किसी परिवाक सदस्य के लिए जमानियां विधानसभा पर मजबूती से लगी हुई है। बाकी आगे का राम जानें।