गाजीपुर-आज दिनाँक 9/08/23 को विशिष्ट बी0टी0सी0शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से महुआबाग कार्यालय में मिलकर शिक्षकों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात मिलने वाले चयन वेतनमान के संदर्भ में पत्रक सौप कर मांग की कि चयन वेतनमान के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से आदेश निर्गत करने का कष्ट करें जिससे 10 वर्ष की अपनी निर्बाध सेवा पूर्ण करने वाले सभी अध्यापक व अध्यापिका अपनी पत्रावली तैयार करके खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त पत्रावली पर समयान्तर्गत आदेश निर्गत हो सके। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2013 में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के 10 दिनों तक अनवरत विकास भवन में चले धरना प्रदर्शन के बाद इस जनपद में रिक्त पदों के सापेक्ष कुल-1207 पदों पर शिक्षकों का प्रमोशन हुआ था। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा शिक्षकों को विकास भवन पर शिक्षकों के धरने स्थल पर आकर पदोन्नति सूची सौंपी गयी थी। अब उन 1207 शिक्षकों के प्रमोशन को 10 साल 4 सितंबर 2023 को पूर्ण होगा। 10 साल के बाद इन शिक्षकों को चयन वेतनमान दिया जाना है । आज प्रतिनिधिमंडल में अनंत सिंह, डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह,प्रमोद उपाध्याय, विजयनारायन यादव,आनंद सिंह, राजेश्वर चौहान, महेंद्र यादव, अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
