गाजीपुर-चलती आटो में लगी आग किसी तरह लोगों ने अपने-आप को बचाया

गाजीपुर -आज सुबह 11.30 बजे रौजा की तरफ से एक आटो कचहरी की तरफ आ रहा था।ऑटो जब मुख्य डाकघर के पास स्थित अफीम फैक्ट्री के साईं मंदिर मार्ग के गेट से आगे बढ़ा तो अचानक ऑटो में आग लग गई ।ऑटो में आग लगते ही आटो में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । चलती हुईआटो को रोक कर उसमें बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाया। ऑटो ड्राइवर भी आटो को रोककर उतर कर दुर खड़ा हो गया। चलती आटो में आग लगने की सूचना मिलते ही ओपियम फैक्ट्री की फायर गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और जल रहे आटो की आग पर काबू पाया गया।चलती ऑटो में आग लगने की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डॉ तेजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा कुछ देर बाद पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक आटो में लगी आग पर काबू पाया जा चुका था। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार का जान माल की हानि नहीं हुई।