गाजीपुर-चाकुओं से गोंद कर युवक की हत्या

गाजीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम तियरा पोस्ट तिलेशडा निवासी अमरजीत चौहान पुत्र शुभग चौहान ग्राम सभा में आयोजित कन्हैया चौहान के पुत्री की शादी में भाग लेने गया था।देर रात्रि तक घराआती और बारातियों को खाना खिला पिला कर वह अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद रात में वह पेशाब करने घर से बाहर निकला और घर से कुछ दूर जब वह पिशाब करने पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे कई लोगों ने उसको घर से दूर ले जाकर भट्ठे के पास चाकू से गोदकर अधमरा करके छोड़ दिया। उसके कराहने की आवाज सुनकर उसका पडोसी पप्पू राम पुत्र प्रभु राम जब नजदीक पंहुचा तो उसे पहचान कर उसके पिता को 12:15 शुभग चौहान के पास पहुंचा जो घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे ,पप्पू राम ने उनको जगा कर कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने आप के पुत्र को चाकू मारकर अधमरा कर दिया है तत्काल चलिए। पप्पू की सूचना पर शुभग चौहान परिवार के साथ पहुंचे तो देखा कि पप्पू राम के घर के पिछवाड़े और भट्ठे के पास उनके पुत्र को अज्ञात लोगों ने चाकू से घायल करके छोड़ दिया है ।इसके बाद परिवार के लोगों ने अमरजीत चौहान को बिरनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर वहां के चिकित्सकों ने अमरजीत चौहान को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अमरजीत चौहान चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।मृतक के पिता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा बिरनो पुलिस ने दर्ज कर लिया है। हत्या की खबर पाकर पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ जिलापंचायत सदस्य के प्रतिनिधि पवन चौहान शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने पंहचे।