गाजीपुर-चार नवम्बर को नामांकन करेगी सपा प्रत्यशी प्रेमा सिह

गाजीपुर- चार नवम्बर को गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद हेतू समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी प्रेमा सिह अपना नांमाकन दाखिल करेगी। विवेक सिह शम्मी की माँ और गाजीपुर के इतिहास पुरुष स्व०विश्वनाथ सिह गहमरी की पुत्री प्रेमा सिह के समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंसीबाजार स्थित लोहिया भवन पर एकत्रित होगे। सभी लोग एक साथ जलूस के रूप मे कचहरी स्थित नांमाकन स्थल पर जायेंगे।

Leave a Reply