गाजीपुर-चार पहिया वाहन मैकेनिक की रहस्यमय मौत

गाजीपुर-चार पहिया वाहनों के मिस्‍त्री की गला दबाकर हत्‍या कर दी गयी। हत्‍या की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गयी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल प्रान्त के हावड़ा जिला के अमंता थाना क्षेत्र के जोका गांव निवासी जावेद खाँ आयु 35 वर्ष जो गाजीपुर में लगभग 12 वर्षो से रहकर चार पहिया वाहन बनाने का कार्य कर रहा था। बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान उसको शासन द्वारा बडी़ बाग चुंगी के पास स्थित कांशीराम आवासिय कालोनी मे आवास मिला था। वह अपने पत्‍नी और बच्‍चों के साथ रहता था।

गुरुवार की रात जावेद घर से खाना खाने के बाद टहलने निकला था। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा जिस पर उसकी पत्‍नी शहजादी ने पति‍ जावेद की खोजबीन करना शुरु कर दिया, लेकिन वह न‍ही मिला। शुक्रवार की सुबह जावेद का शव आवास से कुछ दूरी पर कृषि भवन के फार्म हाउस के खेत पर पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा, खुदाईपुरा चौकी प्रभारी प्रवीण यादव, लोटन इमली चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और छानबीन करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्‍या की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, एसपी सिटी प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गये। जावेद की हत्‍या रस्‍सी से गला घोंट कर की गयी है। आखिर जावेद की हत्‍या किसने किया और क्‍यों किया इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave a Reply