गाजीपुर-चुनावी कटुता में मारपीट, 6 गये जेल
गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार का जोर जैसे जैसे बढता जारहा है वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्र मे आपसी बैमनस्यता और कटुता भी बढती जारही है।ऐसा ही एक वाकया खानपुर थानाक्षेत्र के तरायें गांव में शनिवार की रात देखने को मिला। तरायें गांव मे
चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने छह लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सैदपुर बीएस वी. कुमार ने बताया कि तरायें गांव में राजभर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक शराब पीकर अन्य युवकों से उलझ गए
और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने पहुंचे। अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ युवक और महिलाएं पुलिस बल से ही उलझ गए। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए
पुलिसबल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस को आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा। सीओ ने रात में 10 बजे के बाद प्रचार न करने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि अनैतिक रूप से भीड़ के साथ या शराब का सेवन करके चुनाव प्रचार नहीं करना है।
Samajwadi chef Manneya Akhilash ji N too kaha tha ke oah corana injection nahi lagwayagy Aaj kyo lagwaya hai. Apni baat per kayam rahana chiya tha.