अन्य खबरें

गाजीपुर-चुनाव से पहले स्मार्ट वोटिंग

गाजीपुर-ग्रामीण इलाकों में अभी चुनाव कर्मचारियों द्वारा मतदाता सूची के बढ़ाव घटाव का काम शुरू ही हुआ है कि संभावित उम्मीदवारों ने मोबाइल पर स्मार्ट वोटिंग शुरू कर दिया है। मॉक पोल (छद्म मतदान) के नाम पर गांवों में मोबाइल पर स्मार्ट पोलिंग खूब लोकप्रिय हो रही है। ग्राम पंचायतों में एक मोबाइल एप के लिंक के जरिए प्रत्याशियों के बीच कड़ी जोर आजमाइश हो रही है। मतदाता बाकायदा संभावित उम्मीदवारों को एक क्लिक के जरिए अपना वोट भी दे रहे हैं। कौन प्रत्याशी कितने पानी में है। आज वह कितने वोटों तक पंहुचा और कौन आगे है और कौन पीछे है। जिनके पास स्मार्ट फोन हैं वे लिंक पर जाकर देख लेते हैं कि अपने गांव में कौन प्रत्याशी कितने वोट पा चुका है। जो लोग गांव से दूर शहरों में बसे हैं उन्हें भी व्हाट्सअप पर लिंक भेजकर अधिक से अधिक वोट डालने के लिए अनुनय विनय किया जा रहा है। मोबाइल के जरिये पक रहे ख्याली पुलाव में लोग खुब आनंद ले रहे है। ऑनलाइन वोटिंग के नाम पर संभावित प्रत्याशियों को चुनाव से पहले अपनी ग्रामसभा में चर्चा में आने और मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ का अहसास जरूर करा रहा है। ऑनलाइन चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों द्वारा घोषणाएं योजनाएं भी जारी किये जा रहे है। हालांकि अभी इस ऐप में बड़ी खामियां और फर्जीगिरी है जिससे बेईमानी और फर्जी वोटिंग के भी आरोप लग रहे हैं। कुल मिलाकर मोबाइल पर चल रही वोटिंग पंचायत चुनाव के बीच रोमांच की नई परिभाषा लिखना शुरू कर रही है।

Leave a Reply