ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: चेयरमैन और उनकी पत्नी पर एक और मुकदमा दर्ज

गाजीपुर:जिले की बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रेयाज अंसारी पर एक और केस दर्ज किया गया है।गाजीपुर के बहादुरगंज स्थित मदरसतुल मसाकिन मदरसा के प्रबंधक अब्दुल गनी ने मुकदमा दर्ज कराया है।मदरसा के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी से खुद की जान का खतरा बताते हुये दोनो के खिलाफ केस दर्ज कराया है।प्रबंधक ने रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत परवीन पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस ने इस मामले मे कासिमाबाद थाने मे बीएनएस की धारा 308(5) , 352, 351(3) , 296 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।गौरतलब है कि रेयाज अंसारी मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है।रेयाज अंसारी पर अपनी पत्नी निकहत अंसारी को मदरसे मे फर्जी तरीके से शिक्षिका के पद पर नियुक्ति कराने का केस भी चल रहा है।रेयाज पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है।जबकि रेयाज अंसारी उसकी पत्नी और उसके कई साथियों पर जबरन जमीन और मकान कब्जा करने के भी मुकदमे चल रहे है।रेयाज अंसारी गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुका है जबकि उसकी पत्नी निकहत अंसारी फर्जी नियुक्ति मामले मे जेल जा चुकी है।फिलहाल दोनो जमानत पर जेल से बाहर है।रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की मदरसे मे शिक्षिका के पद पर फर्जी नियुक्ति मामले मे प्रबंधक अब्दुल गनी गवाह है।इस मामले मे शासन ने आहरित धनराशि के रिकवरी के आदेश दे रखे है।ऐसे मे आरोप है कि रिकवरी आदेश और मामले को प्रभावित करने के लिये रेयाज और उसकी पत्नी प्रबंधक पर डरा धमका कर दबाव बना रहे है।(सभार-डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)