गाजीपुर-चोचकपुर की बदहाल सडक़ की मरम्मत हेतू ज्ञापन
गाजीपुर-समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा उपाध्यक्ष और करण्डा द्वितीय से जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी कमलेश कुमार यादव ने लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड- 1 के अधिशासी अभियंता से मिलकर चोचकपुर बाजार की बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग किया है। कमलेश कुमार यादव ने अपने ज्ञापन में अधिशासी अभियंता से कहा है कि यदि शीघ्र ही चोचकपुर बाजार की बदहाल सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग गाजीपुर की होगी।आगे कमलेश कुमार यादव ने कहा कार्तिक पूर्णिमा के दिन चोचकपुर मौनी बाबा के धाम पर भव्य मेले का आयोजन था लेकिन कोविड-19 के चलते मेला का आयोजन तो स्थगित है लेकिन करण्डा क्षेत्र के अनेकों गांव के लोग मौनी बाबा के धाम पर रोट (प्रसाद) चढने अवश्य जायेंगे। होता है ऐसी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग अभिलंब सड़क मरम्मत कराने का कार्य करे। कमलेश कुमार यादव के साथ अधिशासी अभियंता को पत्रक देने वालों में फिरोज जमाल ,लड्डन खां, राजेश कुशवाहा , रमेश यादव, कन्हैया विश्वकर्मा ,आत्मा यादव एडवोकेट जावेद आदि सपा के कार्यकर्ता थे।