गाजीपुर-चोरी करने के 6 आरोपी गिरफ्तार

60

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम मे अपराध एवंम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09/07/2023 को थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम मदनही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर से दिनांक 07.07.2023 को प्राथमिक विद्यालय बबुरा मदनही से चोरी गये सामान व उसे चुराने वाले 06 नफर अभियुक्तों को 01 अदद गैस सिलेन्डर, एक अदद स्टेपलाईजर , एक अदद ब्लूटूथ स्पीकर, चार बोरा चावल व दो बोरा गेहूं के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत है । मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया तथा धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

  1. आशीष उर्फ आलोक रंजन पुत्र सत्यानारायन निवासी मदनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
  2. पिकेश कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मदनही थाना नंदगज, गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
  3. रोशन कुमार पुत्र राजदेव राम निवासी ग्राम मदनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
  4. नितिन गुप्ता पुत्र अनंत गुप्ता निवासी ग्राम आकुसपुर थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
  5. आशु पुत्र केदार निवासी ग्राम मदनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
  6. गोविन्द पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मदनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
    बरामदगी-
    एक अदद गैस सिलेन्डर , एक अदद स्टेपलाईजर, एक अदद ब्लूटूथ स्पीकर, चार बोरा चावल व दो बोरा गेहूं ।
    गिरफ्तारी का दिनांक व समय –
    दिनांक 09.07.2023 समय 12.10 बजे दिन ।
    गिरफ्तारी का स्थान-
    ग्राम मदनही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
    अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
  7. मु0अ0सं0- 102/2023 धारा 457, 380, 411 भा0द0वि0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
  8. उ0नि0 श्री रवि प्रकाश
  9. उ0नि0 श्री रमेश कुमार पटेल
  10. आरक्षी सुनील यादव
  11. आरक्षी दिवेन्दु सिंह
  12. आरक्षी विपीन नायक
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries