ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – चोरी की बाइक और छिने गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.09.2024 को थाना नोनहरा अन्तर्गत नोनहरा लाइब्रेरी पढ़ने जाते समय एक लड़की से मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 61 BA 1151 पर सवार दो व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर मोबाईल छीनने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दिनांक 02.10.2024 को नोनहरा पुलिस टीम 1. उ0नि0 शिवराज सिंह यादव 2. उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह 3. का0 आनन्द राही 4.का0 रवि यादव 5. का0 सलिल पटेल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोनो चोरो क्रमशः 1. विकास भारती पुत्र कविन्द्र राम निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष, 2. रामनारायण राम पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष को शक्करपुर चट्टी थाना नोनहरा के पास से छीने हुए मोबाइल व चोरी के मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 61BA1151 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 119/24 धारा 303(2) BNS दिनांक 23.08.2024 को पंजीकृत है । थाना दिलदारनगर को उक्त मोटर साइकिल की बरामदगी के बारे में अवगत कराया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम-पता
1.विकास भारती पुत्र कविन्द्र राम निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष,

  1. रामनारायण राम पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
    बरामदगी-
     एक अदद चोरी का मोबाईल सम्बन्धित मु0अ0सं0 150/2024 धारा 304(2),317(2),318(4),336(2) BNS थाना नोनहरा गाजीपुर
     एक चोरी का मोटर साइकिल मु0अ0सं0 119/24 धारा 303(2) BNS दिनांक 23.08.2024 थाना दिलदारनगर गाजीपुर
    अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-
    1.विकास भारती पुत्र कविन्द्र राम निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष,
    मु0अ0सं0 150/2024 धारा 304(2),317(2),318(4),336(2) BNS थाना नोनहरा गाजीपुर
    मु0अ0सं0 119/24 धारा 303(2) BNS दिनांक 23.08.2024 थाना दिलदारनगर गाजीपुर
  2. रामनारायण राम पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
    मु0अ0सं0 150/2024 धारा 304(2),317(2),318(4),336(2) BNS थाना नोनहरा गाजीपुर
    मु0अ0सं0 119/24 धारा 303(2) BNS थाना दिलदारनगर गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.थानाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  3. उ0नि0 शिवराज सिंह यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  4. उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  5. का0 आनन्द राही थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  6. का0 रवि यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  7. का0 सलिल पटेल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर