ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – चोरी की बाइक और तमंचा सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 19.08.2024 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर रेवसां मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तो से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर काली रंग जिस पर नं0 प्लेट नहीं है के संबंध में पूछा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये कड़ाई से पूछने पर पंकज कुमार उपरोक्त नें बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल हम दोनो मिलकर मऊ से चोरी किये थे,पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 317(2), 317(4) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता-

  1. पंकज कुमार पुत्र स्व0 ओमप्रकाश नि0 लहूरापार थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  2. राहुल कुमार पुत्र राजकुमार राम नि0 मजीठ दुर्जनपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 18 वर्ष
    गिरफ्तारी का दिनांक व समय – दिनांक 19.08.2024 समय 19.30 बजे
    गिरफ्तारी का स्थान – रेवसां मोड़ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
    अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
  3. मु0अ0सं0 135/2021 धारा 379,411 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 226/2021 धारा 379,411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 141/2021 धारा 379,411 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
  6. थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर
  7. का0 जमील अंसारी थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर
  8. का0 सोनू कुमार थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर
  9. का0 देवेंद्र कुमार थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर
  10. का0 आशुतोष पासवान थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर