गाजीपुर-चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

126

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्वेक्षण में थाना प्रभारी सादात द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 124/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त व चोरी गयी मो0सा0 के सुरागरसी पतारसी में मामूर होकर मुखबिरी सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम डुढुवा (रजवारी) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को मय चोरी गयी मो0सा0 पैशन प्रो (ब्लैक कलर) वाहन सं0 UP50-AW-8591 को अभियुक्त के कब्जे से कनेरी रेलवे क्रासिंग थाना सादात, गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही सम्बंधित थाने द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
धर्मेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम डुढुवा (रजवारी) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी

  1. मो0सा0 पैशन प्रो (ब्लैक कलर) वाहन सं0 UP50-AW-8591
    आपराधिक इतिहास
    मु0अ0सं0 124/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    थानाध्यक्ष थाना सादात जनपद गाजीपुर
    उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना सादात जनपद गाजीपुर
    का0 अरुण कुमार थाना सादात जनपद गाजीपुर
    का0 अखिलेश यादव थाना सादात जनपद गाजीपुर
    का0 मोतीलाल थाना सादात जनपद गाजीपुर
    का0 प्रबुद्ध कुमार थाना सादात जनपद गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries