गाजीपुर-चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

111

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.09.2023 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर जौनपुर गाजीपुर बार्डर साई की तकिया बहदग्राम बलेहरी में चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 217/2023 धारा 379 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर जिसका नं0 UP65DM2744 को समय करीब 09.45 बजे अभियुक्त अजय यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम बराभनपुर पोस्ट भैसा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को अथक परिश्रम से उक्त मोटर साइकिल को बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/2023 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व अपराधिक इतिहास-
अजय यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम बराभनपुर पोस्ट भैसा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
बरामदगी
मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर नं0 UP65DM2744
गिरफ्तारी का स्थान-
जौनपुर गाजीपुर बार्डर साई की तकिया बहदग्राम बलेहरी थाना- खानपुर, जनपद- गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
2.का0 दीपक मौर्या थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
3.का0 बृजेश यादव थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4.का0 शुभम सिंह परिहार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries