ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: चोरी की बाइक व तमंचा सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर-15.05.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.05.2025 को उ0नि0 दिनेश चन्द्र कौशिक मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बखरियाडीह बांध चौराहा से अभियुक्त 1.आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल निवासी हरदासपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष 2.उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविन्दपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/25 धारा 304(2) B.N.S. व (बढ़ोत्तरी) धारा 317(2) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1 .आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल निवासी हरदासपुर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
2 .उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविन्दपुर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
बरामदगीः-
1 . 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर व 01 अदद चोरी की गयी मो0सा0 HF Deluxe UP60BD1169
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1 . मु0अ0सं0 95/25 धारा 304(2) B.N.S. व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) B.N.S. व 3/25 आर्म्स क्ट थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 . उ0नि0 दिनेश चन्द्र कौशिक मय हमराह जनपद गाजीपुर ।