गाजीपुर-चोरी की बाईक व तमंचे के साथ शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर-गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने बुधवार को दो बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों चौकी प्रभारी संदीप दुबे तथा रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के साथ मिलकर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक के साथ ही तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ ।अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी के अनुसार वह क्षेत्र ने भ्रमण सील थे इसी बीच दिन में करीब 11:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर बाइक चोर लार्ड कर्नवालिश के मकबरे के पास स्थित है तथा उनके पास चोरी की एक बाईक भी है जिसे वो बेचने की फिराक में लगे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी तथा रजदेपुर व बुजुर्गा चौकी प्रभारियों के साथ लार्ड कर्नवालिश के मकबरे के पास जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद दोनों युवक उन्हें देखकर भागना चाहे लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम संदीप यादव उर्फ बागी निवासी ग्राम भटौली थाना सदर कोतवाली तथा सचिन यादव उर्फ अनिकेत निवासी अहिरपुरवां ,सदर कोतवाली बताया।अभियुक्तों की तलाशी में दोनों अभियुक्तों के एक-एक 315 बोर का देसी तमंचा और 1-1 कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो बाइक उनके पास से मिली है वह चोरी की है जिसे हम बेचने के प्रयास में थे। चौकी प्रभारी ने बताया की गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। दोनों का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया ।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारीयों के साथ कांस्टेबल विजय गुप्ता व कांस्टेबल अजीत कुमार बिंद शामिल थे।

Leave a Reply