गाजीपुर-चोरी की मोबाईल व तमंचा सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दि0 16.04.21 को चौकी प्रभारी सिधौना ,उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह व उ0नि0 नज्मउद्दीन सिद्दीकी अपने हमराही हे0का0 कमलेश सिंह व का0 मुन्ना सिंह द्वारा दिनांक 16.04.21 को समय 19:10 बजे विछुड़ननाथ मन्दिर के सामने ग्राम बभनौली से विकास उर्फ मंगरू यादव पुत्र स्व0 भोला यादव ग्राम घोघवा थाना खानपुर गाजीपुर तथा पंकज यादव पुत्र होसिन्द्र यादव ग्राम सरैईयाँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से विकास उर्फ मंगरू यादव के पास से चोरी की मोबाइल रियलमी सी 2 रंग काला व नीला सम्बन्धित मु0अ0सं0 73/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना खानपुर बरामद हुआ तथा पंकज यादव के पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 76/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1.विकास उर्फ मंगरू यादव पुत्र स्व0 भोला यादव ग्राम घोघवा थाना खानपुर गाजीपुर ।

  1. पंकज यादव पुत्र होसिन्द्र यादव ग्राम सरैईयाँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
    गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
    मु0अ0स0 73/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 खानपुर गाजीपुर 1.विकास उर्फ मंगरू यादव पुत्र स्व0 भोला यादव ग्राम घोघवा थाना खानपुर गाजीपुर
  2. पंकज यादव पुत्र होसिन्द्र यादव ग्राम सरैईयाँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
    2 मु0अ0सं0 76/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट खानपुर गाजीपुर। पंकज यादव पुत्र होसिन्द्र यादव ग्राम सरैईयाँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
  3. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर गाजीपुर ।
  4. उ0नि0 नज्मउद्दीन सिद्दीकी थाना खानपुर गाजीपुर ।
  5. हे0का0 कमलेश सिंह थाना खानपुर गाजीपुर ।
  6. का0 मुन्ना सिंह थाना खानपुर गाजीपुर ।

Leave a Reply