ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – चोरी के आरोपी बकरी के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23/08/2024 को उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव मय हमराहीयान के मु0अ0सं0 166/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित मोटरसाइकिल नम्बर UP65 CD 5960 पर सवार 2 व्यक्ति नाम पता अज्ञात की तलाश के क्रम में बबुरहनी पुल पर सदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिग किया जा रहा था कि बबुरहनी पुल पर दौरान चेकिग मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संजय यादव पुत्र स्व0 रामजन्म यादव निवासीग्राम बरवाँ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष व 01नफर बालअपचारी निवासी ग्राम बरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 14 वर्ष को समय करीब 04.40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त व बालअपचारी के पास से एक राशि बकरी व एक अदद मोटरसाइकिल UP65CD5960 चेचिस नम्बर MBLJA05EMF9M12827 व इन्जन नं0 JA05ECF9M11410 बरामद हुआ। जिसके क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),318(4),319(2),336(3),338,340(2) BNS बढोत्तरी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी का नाम पता –
01संजय यादव पुत्र स्व0 रामजन्म यादव नि0 बरवाँ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
02.बालअपचारी निवासी ग्राम बरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 14 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी का अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 166/24 धारा 303(2), 317(2),318(4),319(2),336(3),338,340(2) BNS थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर

बरामदगी विवरणः-
01 राशि बकरी व एक अदद मोटरसाइकिल UP65CD5960 चेचिस नम्बर MBLJA05EMF9M12827 व इन्जन नं0 JA05ECF9M11410 बरामद हुआ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
  2. का0 संजय सिंह थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
  3. का0 विष्णुप्रभाकर पाल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
    04.का0 अभिषेक मिश्रा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर