गाजीपुर-चोरी के आरोप में गिरफ्तार
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11-08-2023 को वादी मुकदमा रामबिहारी कुशवाहा पुत्र श्रीपति कुशवाहा निवासी कादिर शाहपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के तहरीर पर मु0अ0सं0 141/23 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री जयदीप चौकी प्रभारी बहलोलपुर द्वारा की जा रही है । दिनांक 11.08.2023 को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित संदिग्ध के मुखबिर की सूचना पर ग्राम धामूपुर से 1.सोनू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव 2. त्रिलोकी यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासीगण धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर व तलाशी लेने पर अभियुक्त के घर से चोरी किया गया मोनो ब्लाक बरामद हुआ । बाद बरामदगी मोनो ब्लाक के उक्त मुकदमे मे धारा 411 IPC की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
धामूपुर, दिनांक 11.08.23 समय 21.30 बजे
अभियुक्तगण का नाम व पता
- सोनू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- त्रिलोकी यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण
एक मोनो ब्लाक QHST50123
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम - उ0नि0 श्री जयदीप
- का0 विनोद भारती
- का0 शिवा कुमार
- का0 बलबीर यादव