गाजीपुर- कासिमाबाद ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दावे व आपत्तियों के निस्तारण की बैठक के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह व उनके समर्थकों पर तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ को जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप है।बीएलओ को जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आने के बाद सभी बीएलओ आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को समझाकर शांत कराया। इस प्रकरण में बीएलओ जयप्रकाश की तहरीर पर अनुराग सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर ली है। शेखनपुर के बीएलओ जयप्रकाश का आरोप है कि ब्लाक सभागार में पंचायत चुनाव के दावे व आपत्तियों के निस्तारण की बैठक चल रही थी, इसी दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, भूपेंद्र सिंह व उनके पुत्र आलोक सिंह तथा प्रदीप पहुंचे। तहसीलदार डा. विराग पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के समक्ष जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। दूसरी तरफ अनुराग सिंह की ओर से इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया गया। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव के अनुसार बीएलओ जयप्रकाश की तहरीर पर अनुराग सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ एससीएटी एक्ट व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.