गाजीपुर-छात्रसंघ उपाध्यक्ष नें सौ परिवारों में खाद्य का बितरण किया

गाजीपुर-उदयप्रताप कालेज वाराणसी के पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व करण्डा क्षेत्र के निवासी दीपक सिंह के नेतृत्व में करंडा क्षेत्र के 100 ज़रूरतमंद परिवारों को 10 दिन का खाद्य सामग्री वितरण किया गया।खाद्य सामग्री में आटा, चावल ,आलू, दाल, तेल, नमक, मसाला ,प्याज इत्यादि सामाग्री थी।खाद्य सामग्री पाकर जरूरत मंद लोग काफी खुश नजर आरहे थे।युवा समाजसेवी के द्वारा सहयोग पाकर लोगों ने आभार ज्ञापित किया। दीपक सिंह ने कहा कि इस कोरोना वायरस से फैली महामारी ने अब हमरे देश मे भी विकराल रूप धारण कर चुकी है तथा इससे आप लोग बचे,एकदूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। सेंट्रटाइजर से निरंतर हाथ धोए और मास्क हमेशा लगाए रखें और भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन करे।लाँकडाउन का कडाई से पालन करें।