गाजीपुर- छिनैती करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.09.2024 को उ0नि0 शहीर सिद्दीकी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबीरी सूचना पर उच्चाडीह चौराहे से अभियुक्तगण 1. नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी ग्राम उच्चाडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 2. निकेतन बाबू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम जैन मुहल्ला जसवन्त नगर थाना जसवन्त नगर जिला ईटावा 3. आकाश कुमार धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया निवासी ग्राम मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर के पास से लूट/छिनैती का 1210/-रुपये व एक अदद मोबाईल MI A2 तथा जामा तलाशी से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0. 151/2024 धारा 309(4),115(2) ,351(3) में धारा 317(2), 317(5) B.N.S. व 3/25 ए.एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी ग्राम उच्चाडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2.निकेतन बाबू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम जैन मुहल्ला जसवन्त नगर थाना जसवन्त नगर जिला ईटावा उम्र 25 वर्ष
3.आकाश कुमार धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया निवासी ग्राम मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
- 1210/-रुपये व एक अदद मोबाईल MI A2 लूट/छिनैती का व एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद दो पहिया वाहन अन्तर्गत धारा 207 MV Act
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 20.09.2024 समय 03.25 बजे
गिरफ्तारी का स्थान – उचाडीह चौराहा अन्तर्गत थाना करी0पुर से
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 शहीर सिद्दीकी थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर - उ0नि0 दयाराम मौर्य थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 सुरेश कुमार मिश्रा थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
4.का0 भीम भारती थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
5.का0 अजीत थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर - का0 आशीर्वाद थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
7.हे0का0 शिवमनी सेन थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
8.का0 सत्यम कुमार थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर