ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – छि:,पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार

गाजीपुर – थाना नोनहरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 58/24 धारा 363/376 भादवि व 5G/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.07.224 को मु0अ0स0 58/24 धारा 363/376 भादवि व 5G/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रिजवान शाह पुत्र मुस्लिम शाह निवासी अमवासिंह थाना बड़ेसर जपद गाजीपुर 2.सोनू पुत्र जहीर शाह निवासी ग्राम संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को आज दिनांक 25.07.202 को समय करीब 08.30 बजे थानाध्यक्ष श्री वागीश विक्रम सिंह मय हमराह द्वारा शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

  1. रिजवान शाह पुत्र मुस्लिम शाह निवासी अमवासिंह थाना बड़ेसर जपद गाजीपुर ।
  2. सोनू पुत्र जहीर शाह निवासी ग्राम संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
    आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0स0 58/24 धारा 363/376 भादवि व 5G/6 पाक्सो एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.थानाध्यक्ष श्री वागीश विक्रम सिंह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  3. का0 सत्येन्द्र यादव थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    3.का0 आलोक तिवारी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।