अन्य खबरें
गाजीपुर-छि: किया गंदा काम हुआ गिरफ्तार
गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद मार्गदर्शन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137/23 धारा 376/506/315 भा0द0वि0 व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद उर्फ विजय पुत्र रामसमुझ राम निवासी ग्राम सुभाखरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को दिनांक 11.08.2023 को समय 18.50 बजे उसके घर से थानाध्यक्ष नोनहरा संतोष कुमार राय मय हमराह द्वारा गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रमोद उर्फ विजय पुत्र रामसमुझ राम निवासी ग्राम सुभाखरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 137/23 धारा 376/506/315 भा0द0वि0 व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट थाना नोनहरा गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष नोनहरा श्री संतोष कुमार राय ।
2.कां0 धीरज राव ।
3.कां0 आदर्श यादव ।