गाजीपुर : जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठियां गांव के कनुवारी बस्ती में किशोर को गोली मारने की घटना से बुधवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस दिन भर चक्रमण करती रही। इसके पूर्व मंगलवार की रात में सीओ नगर हृदयानंद ¨सह व थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव गांव में पहुंचे और ग्रामीणों का बयान दर्ज किए। गोली से घायल किशोर को चिकित्सकों ने बुधवार को छुट्टी दे दिया। उसका आपरेशन 31 मार्च को होगा। घायल आकाश के घर लौटने के बाद गांव में एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। गौरतलब हो कि 19 मार्च की रात मामूली विवाद में देवकठियां गांव के कनुवारी बस्ती में गोली चली। इससे गांव का ही किशोर आकाश राम घायल हो गया। इस मामले में पिता सुरेंद्र राम ने गांव के ही त्रिलोकी, सुभाष, राहुल, शिवकुमार, दीपक, ओमप्रकाश व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी सोनू 

Leave a Reply