गाजीपुर-जंगीपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में डा.मुकेश सिंह

290

गाजीपुर-श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ गुरूवार को सैदपुर नगर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल पहुंचे और वहां समाजसेवी व वरिष्ठ नेता डॉ. मुकेश सिंह से औपचारिक मुलाकात किया। इस मुलाकात के दौरान उन दोनो बीच कई मामलों पर वार्ता हुई। आगामी चुनावों के बाबत डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि वो वर्ष 2022 में जंगीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह से क्षत्रिय समाज के हितों को लेकर कहा कि आमजन के साथ ही क्षत्रिय समाज के हितों के लिए भी हर वक्त खड़े हैं। अगर समाज के किसी पिछड़े गरीब व्यक्ति के लिए उनकी कभी भी जरूरत होती है तो वो सामने खड़े हैं। इस मौके पर हर्षित सिंह, पवन सिंह, हर्ष सिंह, नीरज सिंह, संजीव सिंह आदि रहे।।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries