गाजीपुर-जगह-जगह लाल बालू देख जिलाधिक्कारी नाराज, दिया निर्देश

ग़ाज़ीपुर-त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उदंेश्य से आज 9 अप्रैल 21 को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने विकास खण्ड रेवतीपुर, भदौरा  एवं विकास खण्ड जमानियां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विकास खण्ड रेतवीपुर के नेहरू विद्यापीठ इण्टर कालेज में बनाये गये नामांकन स्थल तथा गदाधर श्लोक महाविद्यालय रेवतीपुर में बनाये गये मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम  का स्थलीय निरीक्षण किया,  तत्पश्चात उन्होने विकासखण्ड भदौरा मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई मंे बनाये गये नामांकन स्थल ,पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी विकास खण्ड जमानियां पहुचे तथा वहा बनाये गये नामांकन स्थल एंव महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में बनाये गये स्ट्रांग रूम, पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर में खनन माफियाओ द्वारा जगह-जगह लाल बालू डम्प किये जाने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुहवल एस0 ओ0एवं खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि इस तरह के अवैध खनन एवं बालू डम्प प्रक्रिया पर अविलम्ब प्रतिबन्ध  लगाया जाये। अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धारा के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुएकार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होने समबन्धित विकास खण्ड अधिकारियो को मतदान केन्द्र, पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल  पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश,
रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरीकेटिंग, टेन्ट, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्या, उपजिलाधिकारी जमानिया, क्षेत्राधिकारी जमानिया,  तहसीलदार सेवराई/जमानियां,  खण्ड विकास अधिकारी भदौरा/रेवतीपुर एवं जमानियां उपस्थित थे।

Leave a Reply