गाजीपुर-जनपदवासियों से जिलाधिकारी की अपील

गाजीपुर- कोविड-19 महामारी को देखते हुए उसके नियंत्रण एंव रोकथाम के लिए भारत सरकार के द्वारा तैयार किये गये ‘‘ आरोग्य सेतु‘‘ऐप को सभी सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों एंव जन-सामान्य को डाउनलोड किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने समस्त जनपदवासियो ंसे ‘‘आरोग्य सेतु‘‘ ऐप को अपने-अपने मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील
करते हुए कहा है कि यह ऐप रोग से स्वयं तथा अन्य लोगो को भी बचाने मे अत्यंत सहायक है।