गाजीपुर-जनपद का एक और लाल शहीद

ग़ाज़ीपुर। जमानिया क्षेत्र के ग्राम जीवपुर निवासी सेना के जवान विजय यादव आयु 22 वर्ष पुत्र कृष्ण मुरारी यादव की सोमवार की ड्यूटी के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवार सहित पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।जानकारी कर अनुसार विजय सेना के सिग्नल कोर में अरुणाचल प्रदेश तैनात थे और ड्यूटी के दौरान टेलीफोन का तार बिछाते वक्त करेंट की जद में आ गए। विजय यादव अपने पिता के दूसरे पुत्र थे बलवीर इनके बड़े भाई है।खराब मौसम के कारण मंगलवार को शहीद का शव नही आ पाया, बुद्ववार को राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply