गाजीपुर: जनपद की पुलिस ने चहेंट कर वारंटियों को पकड़ा

गाज़ीपुर :12.03.2025 आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद आदि के दृष्टिगत जनपद में सुदृढ़ कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग/निगरानी कार्यवाही हेतु एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा दिनांक 12.03.2025 को कार्यवाही करते हुए कुल 566 हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग/निगरानी की गई । इसी क्रम में 22 वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्नवत् है:-
1. थाना मुहम्मदाबाद
1 .कन्हैया राम पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 53 वर्ष
2 .जितेन्द्र कुमार राम उर्फ बुझावन पुत्र रामा उम्र 35 वर्ष
3 .दिनेश राम पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 61 वर्ष
4 .गोविन्द पुत्र रामा राम उम्र 25 वर्ष
5 .सत्यप्रकाश पुत्र श्याम रथी उम्र करीब 40 वर्ष
6 .सतेन्द्र उर्फ सत्यनारायन पुत्र दिनेश उम्र 32 वर्ष
7 .गोल्डेन पुत्र प्रेमचन्द उम्र करीब 34 वर्ष
8 .सोनू पुत्र रामचन्द्र राम उम्र करीब 25 वर्ष
9 . प्रेमचन्द पुत्र स्व0 तिलेश्वर उम्र 65 वर्ष
10 .रामचन्द्र पुत्र फेकू राम उम्र करीब 50 वर्ष
11 . जितेन्द्र कुमार उर्फ भोला पुत्र सुरेश उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासीगण आबादान उर्फ बैरान थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
12 . लक्ष्मण राम पुत्र सुखनन्दन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुर्तजीपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
02. थाना दुल्लहपुर
1 .दिनेश राम पुत्र शामू राम निवासी संयोगपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
03. थाना करण्डा
- योगेश सिंह पुत्र स्व0 उदयकान्त सिंह निवासी ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष
- रामधनी पुत्र छांगुर चौधरी निवासी ग्राम सरौली थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
3 .धनंजय चौधरी पुत्र छांगुर चौधरी निवासी ग्राम सरौली थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष
4 .पारस यादव पुत्र स्व0 हंसराज यादव निवासी ग्राम बलवन्तपुर धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष
04. थाना भाँवरकोल
- भिखारी राम पुत्र बब्बन राम निवासी खरडीहा थाना भाँवरकोल गाजीपुर
05. थाना जमानियाँ
- वकील राम पुत्र शिवनरायन राम निवासी मुहम्मदपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष
- टार्जन पुत्र सुभाष निवासी पटखौलिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
- ईश्वर दयाल पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय नि0 रोहुणा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 80 वर्ष
- प्रदीप कमकर पुत्र छांगुर निवासी पटखौलिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष
उपरोक्त सभी गिरफ्तारशुदा वारण्टीगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।