गाजीपुर-जनपद के बार्डर की खुद निगहबानी करते पुलिस कप्तान

गाजीपुर- कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली महामारी को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जनपद से सटे सभी जिलो की सीमाओ को सील किया गया है। ताकि अन्य जिलो से कोई भी व्यक्ति दूसरे जिलो में प्रवेश नही कर पाये और संक्रमण का खतरा कम रहे। इसी को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एंव पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने तहसील सैदपुर अन्तर्गत गाजीपुर-वाराणसी सीमा पर स्थित रजवारीपुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वाहनो को चेक किया तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बेवजह जनपद की सीमा मे प्रवेश न करे। लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने सिधौना बनारस बॉर्डर पर आ रहे वाहनों को चेक किया तथा अनावश्यक रुप से बार्डर पार कर रहे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया गया तथा बिना जरूरत के घुम रहे लोगों को चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सैदपुर एव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply