गाजीपुर-जनपद के हाट स्पाट मुक्त एरिया

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में बीते दिनों लिए गए स्वैब टेस्ट में एक या एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित एडवाइजरी एवं गाइड-लाइन के दृष्टिगत 25 ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन के रूप में घोषित किया गया था। 14 दिन के अंदर किसी अन्य केश की पुष्टि न होने के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेषित आख्या से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहित में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है। उक्त क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया जाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केस के व्यक्ति से संबंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम कोरेंटाइन रहने के संबंधित शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। जिन ग्रामों को हाटस्पाट मुक्त किया गया है, उनमें नोनहरा थाना मरदह कासिमाबाद, लोहारपुर थाना भांवरकोल, नगर का गोराबाजार, वार्ड नंबर-3 मालवीय नगर सैदपुर, नगर का सट्टी मस्जिद, उतरौली, हठहठा थाना रेवतीपुर, भटोला थाना सैदपुर, भड़सर बद्धुपुर थाना बिरनो, सराय मुबारक थाना मरदह, वार्ड नंबर-6 दीनदयाल नगर सैदपुर, बीरापाह सहेड़ी थाना करंडा, जगतपुर थाना कासिमाबाद, बहलोलपुर ग्राम गहली बसरीकपुर थाना मरदह, होलीपुर ग्राम मुरादचक थाना सैदपुर, सोम्मरवारी ग्राम हरदासपुर कला, चकबाकर थाना जंगीपुर, बरहट थाना शादियाबाद और डोरा थाना सादात शामिल है।